Blockchain Technology क्या है? और क्यों बना हुआ है चर्चा का विषय ?

इस बदलते युग और बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आज दुनिया में कई बदलाव हुए है, और टेक्नोलॉजी काफी हद तक विकसित हो चुकी है।

विज्ञान जिस तरह से तरक्की कर रहा है, उस हिसाब से दुनिया और अधिक डिजिटल होती जा रही है,

इस बढ़ते digitilization के कारन विश्व भर में digital data की संख्या भी असीमित हो गई है।

जिसके चलते इस data के Maintenance और Management में समस्या भी उत्पन्न होती आई है,

लेकिन Blockchain Technology एक ऐसी तकनीक है, जो इन सभी समस्याओं के मद्देनजर एक बेहतरीन option के रूप में उभरकर सामने आयी है।

Blockchain क्या है? Blockchain एक digital ledger है। लेकिन क्या आप जानते हैं की Ledger क्या है? Ledger एक ऐसा book है जो की ऐसे account रखता है जहाँ debits और credits transactions post होते हैं

वो book से जहाँ की original entry होते हैं. या यूँ कहे की original book से entry इस ledger में update होते हैं।

हम कह सकते हैं की एक blockchain digitized, decentralized, public ledger होती है।

ब्लॉकचेन शब्द की उत्पत्ति दो शब्दों ब्लॉक (Block) एवं चेन (Chain) से मिलकर हुई है, यहाँ ब्लॉक का मतलब डेटा ब्लॉक से है तथा चेन का तात्पर्य डेटा ब्लॉक के मिलने से बनने वाले चेन से है।