आज के समय में इंटरनेट की मदद से पैसे कमाने के कई तरीके उपलब्ध हैं, उन्हीं तरीकों में एक नाम Sponsorship का भी आता है।

Sponsorship क्या है?

Sponsorship का अर्थ है, किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को पैसे लेकर promote (प्रचार) करना। यहां प्रमोशन आप अपनी वेबसाइट/ ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पर करते हैं।

स्पन्सरशिप, किसी कंपनी, संस्था, खेल या कार्यक्रम को धन या सामग्री से समर्थन करने के लिए किसी और के साथ किये गए समझौते को कहते हैं।

स्पन्सर कंपनी, संस्था या व्यक्ति को समर्थन करते हैं, जबकि स्पन्सर्ड समूह या व्यक्ति को ब्रांड प्रचार के लिए प्रदर्शन की सुविधा प्रदान करते हैं।

यदि आप एक YouTuber, Blogger, या Social Media Worker हो और आपके पास अच्छी-खासी ऑडियंस है,

तो आप किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी के सर्विस/प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग, यूट्यूब या सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं,

और वह कंपनी या व्यक्ति आपको उस प्रमोशन के पैसे देता है, और उसे ही Sponsorship कहा जाता है।

आपको बता दें स्पॉन्सरशिप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल न्यूज़पेपर कंपनियां करती हैं। क्योंकि उनके पास कई सारे सब्सक्राइबर या ऑडियंस होते हैं।

कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को स्पॉन्सर करने के लिए उन्हें ढूंढती रहती है, जिनके फॉलोअर्स अच्छे खासे हो।

ऐसे में अगर आपके भी किसी सोशल मीडिया साइट पर अच्छे फॉलोअर हैं, तो आप भी किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को स्पॉन्सर करके पैसे कमा सकते हैं।