Processor Kya Hai? और कैसे काम करता है, जानिए हिन्दी में।

Rate this post

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं, Processor Kya Hai? यहां कैसे काम करता है, कितने प्रकार के होते हैं। आदि के बारे में, दोस्तों अगर आप कंप्यूटर के बारे में जानते हैं, तो आपने Processor का नाम भी जरूर सुना ही होगा। 

सामान्य तौर पर Processor को कई नामों से जाना जाता है, जैसे Micro Processor, CPU जिसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से जाना जाता है। Hardware और Software को हैंडल करने से लेकर कई तरह की छोटी-बड़ी कैलकुलेशन तक सारे काम प्रोसेसर ही करते हैं।  

सरल शब्दों में कहे तो यह कंप्यूटर का दिमाग यानि (Mind Of Computer) होता है, जोकि कई तरह की गतिविधियों पर नजर रखता है। देखा जाए तो यहां एक ऐसा हार्डवेयर है, जो हर तरह के कैलकुलेशन बहुत जल्दी करता है, और एक्यूरेट रिजल्ट को आउटपुट के तौर पर यूजर्स को देता है। 

दोस्तों, लेकिन क्या आपको पता है, यह छोटी सी डिवाइस इतनी सारी और बड़ी-बड़ी इनफॉरमेशन तथा कैलकुलेशन अकेले प्रोसेस कर लेती है, तो सवाल यह उठता है, कि आखिर यह सब कैसे होता है, तो इस आर्टिकल में हम आपको प्रोसेसर से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, तो अगर आप भी जानना चाहते हैं- Processor Kya Hai? तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Processor Kya Hai? hindi
Processor Kya Hai?

तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए जानते हैं, कि आखिर Processor Kya Hota Hai?

Processor क्या होता है? What is Processor? 

Processor एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जिसे integrated electronic circuit कहा जाता है। यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है, जिसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है। 

प्रोसेसर अर्थमैटिकल, लॉजिकल, इनपुट/आउटपुट (I/O) और अन्य बेसिक इंस्ट्रक्शंस देता है, जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) से पारित होते हैं, अधिकांश अन्य प्रक्रिया एक प्रोसेसर के संचालन पर निर्भर होती है। 

Processor Kya Hai?:- दूसरे शब्दों में कहें तो प्रोसेसर कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच हो रहे तालमेल को समझकर उसे प्रोसेस कर यूजर को आउटपुट देता है। आपको बता दें, प्रोसेसर हर डिवाइस के अंदर होता है, जिसमें Mobile, Teblat, laptop, Computer जैसी डिवाइस शामिल है, प्रोसेसर को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से भी जाना जाता है। 

Processor कैसा दिखाई देता है? 

अगर बात करें प्रोसेसर की तो यह एक Square circuit डिवाइस जैसा दिखता है, जिससे कई मैटेलिक शॉट और राउंडेड कनेक्टर्स कनेक्ट होते हैं, इसे सीपीयू के सॉकेट में ही अटैच किया जाता है। 

आपने देखा होगा कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप कहीं बार गरम हो जाते हैं, यह इसलिए होता है क्योंकि ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण आपका प्रोसेसर गर्म हो जाता है। इसीलिए heat कम करने के लिए प्रोसेसर के ऊपर heat sink को या फिर fan लगाया जाता है। 

आपको बता दें यहां बहुत नाजुक सी चीज होती है, जिसे बड़े ध्यान से मदरबोर्ड में लगाया जाता है, वर्तमान समय में प्रोसेसर कई प्रकार के हैं। उदाहरण के लिए intel के i3, i5 और i7 प्रोसेसर और AMD Radeon और AMD Ryzen चलन में है। 

Prosessor कैसे काम करता है?

दोस्तों आपको बता दें प्रोसेसर के डिजाइन आम तौर पर काफी कॉन्प्लेक्स होते हैं, और यह कंपनी के according अलग-अलग होते हैं। यहां तक कि इनके एक मॉडल दूसरे मॉडल से काफी अलग होते हैं। 

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि वर्तमान समय में दो ही कंपनी मार्केट में ट्रेंड में है, जोकि itel और AMD के नाम से प्रचलित है। 

यहां दो कंपनियां हमेशा इसी प्रयास में लगी रहती है, कि कैसे अपने प्रोसेसर की परफॉर्मेंस को ज्यादा से ज्यादा बेहतर किया जाए। आपको बता दें इतनी आर्किटेक्चरल डिफरेंस होने के बाद भी प्रोसेसर को चार प्रोसेस से गुजरना पड़ता है, तब जाकर वहां इंस्ट्रक्शंस को प्रोसेस करता है, आइये जानते है-

Fetch

दोस्तों, Fetch का मतलब होता है किसी चीज़ को लाना। आपको बता दे यह Processor Core instructions को retrieve करता है, जो waiting में होते है, किसी memory में। दोस्तों, वर्तमान में चल रहे Modern Processor में usually वो instructions पहले से ही wait कर रहे होते हैं, Processor Cache में। 

Processor में एक ऐसी जगह होती है, जिसे Program Counter कहते हैं। जो किसी bookmark की तरह ही काम करता है। जो की processor को ये बात बताता है, की कहाँ last instruction खत्म हुई और कहाँ next वाली शुरू हुई। 

Decode

दोस्तों, आपको बता दे, एक बार instruction Fetch हो गयी तब next process होती है उसे decode करने की। एक instruction में Processor core के कई Area होते हैं, जैसे- arithmetic और जिन्हें processor core को पह्चानना पड़ता है। 

इस part में एक ऐसा भी part होता है, जिसे Opcode कहते हैं। जो processor को बताता है, की उसे क्या करना है, उस instruction को इस्तमाल कर के। एक बार Processor को यह पता लग जाये की उसे क्या करना है, तब वो अपने आप ही सारे काम कर लेता है।

Execute

तीसरी step है Execute करना। इस step में Processor को पता होता है, की उसे क्या करना है। और वो वही कार्य करता है। यहाँ आखिर होता क्या है, ये इस बात पर निर्भर करता है की इस कार्य में Processor Core का कोन सा area use में आता है, और इसमें क्या information डाला जाता है।  

उदहारण के लिए एक Processor किसी arithmetic operation को करने के लिए ALU का इस्तमाल करता है। मान लीजिये की ये operation ALU के अंदर ही होता है। यह unit दुसरे input और output से जुड़ा होता है, ताकि ये अपना काम को आसान कर सके और finally हमें हमारा रिजल्ट सही समय में दे सके।

Writeback

इस step में पहले किये गए तीनों कार्य के result memory में प्लेस होता है। और इसका काम होता है, ये पता करना की अंत में output गया कहाँ, और ये depend करता है की उस समय कोन सी application run हो रही है।

लेकिन ये आम तौर पर processor के register में ही होता है, क्यूंकि इसकी जरुरत बहुत ही ज्यादा होती है, इसलिए quick access के लिए इसे यहाँ रखा जाता है।

इस सम्पूर्ण Process को Instruction Cycle कहा जाता है। जैसे-जैसे हम technology की दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे हमारे पास और भी बेहतर Processor आ रहे जो की बहुत ही ज्यादा powerful और fast हैं।

तो दोस्तों, यह थे कुछ स्टेप्स जिन्हे किसी भी प्रोग्राम को excute करने के लिए प्रोसेसर को follow करने पडते है। उम्मीद है, आपको यह सारे स्टेप्स और Processor Kya Hai? समझ में आ गए होंगे, आईये अब हम जानते है, प्रोसेसर के इतिहास के बारे में। 

Processor का इतिहास (History)

दोस्तों, आपको बता दे Intel जो की एक जानी-मानी कंपनी है, इसने ही दुनिया में सबसे पहले पहला Single-Chip Microprocessor design किया था। जिहां दोस्तों, Intel ने ही कंप्यूटर की दुनिया का यह पहला कदम उठाया था। आपको बता दे, सन 1971 में. इसे Intel के तीन Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने Invent किया था।

दोस्तों, इस chip का नाम Intel 4004 Microprocessor रखा गया था। इस चिप को कुछ इस तरह से design किया गया था, की एक ही chip में सारे processing function जैसे CPU, Memory और Input and Output Control को रखा जा सके।

जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वेस नए-नए अविष्कारों ने जन्म लिया, जिससे की Computer के डिजाईन में काफी बदलावआया। दोसो, इनकी Size काम होने के साथ-साथ इनके कार्य करने की झमता बढ़ गई। वर्तमान समय में Intel, Processor की दुनिया का बादसाह है, और ये लोगो की जरुरत के अनुसार हर तरह के प्रोसेसर बनता है।

Processor के प्रकार (Types Of Processor)

दोस्तों उम्मीद है, आप प्रोसेसर के बारे में तो समझ ही गए होंगे, आइये अब हम प्रोसेसर के प्रकार के बारे में जानेंगे। सामान्यतः प्रोसेसर के पांच  प्रकार होते है, जिनकी जानकारी निचे दी गई है। 

Single Core Processor

दोस्तों, पहले के समय के कुछ ऐसे ट्रेडिशनल type कंप्यूटर होते हे, जिनमें Single Core CPU का इस्तमाल किया जाता है। यह CPU एक बार में केवल एक ही ऑपरेशन कर सकते है। इसलिए ये मल्टी टास्किंग नहीं कर सकते। इस प्रकार के CPU में अगर आप एक ही समय में एक से अधिक प्रोग्राम चलाते है, तो यहां आपके कंप्यूटर की performance speed काम हो जाती है। 

Single Core CPU में FIFO (First In  First Out) मॉडल का इस्तमाल किया जाता है, इसका मतलब होता है, की प्रधानता के आधार पर प्रोसेसिंग के लिए कुछ ऑपरेशन CPU में किये जाते है, यानि पहले ऑपरेशन के पूरा होने तक बाकि के ऑपरेशन इंतजार करते है। 

Dual Core Processor

Dual Core processor से दो प्रोसेसर जुड़े होते है, और ये प्रोसेसर एक दूसरे के साथ singal intregrated circuit की तरह ही connected  होते है। इन प्रोसेसर के अंदर local cache और कंट्रोलर होता है, जो single core CPU की तुलना में जल्दी और जटिल ऑपरेशन करने में योग्य है। 

उदहारण जो dual core processors में यूज़ किये जाते है, जैसे- Core Duo, the AMD X2, and the dual-core PowerPC G5. 

Multi Core Processor

दोस्तों, Multi core processor को अलग-अलग प्रोसेसिंग units के द्वारा बनाया जाता है। जिसका मतलब होता है, एक चिप पर ” Core”. इस प्रोसेसर का हर एक कोरअलग-अलग काम करने में समर्थ होता है। 

उदहारण से समझे तो, मान लीजिये आप एक ही समय पर फेसबुक का इस्तमाल भी कर रहे है, और उसी समय पर गेम भी खेल रहे है, तो एक कोर फेसबुक के कार्य को मैनेज करेगा और दूसरा कोर गेम खेलने के कार्य को मैनेज करेगा।

Quad Core Processor

दोस्तों आपको बता दे, Quad core processor high पावर प्रोसेसर होते है, इसमें एक प्रोसेसर में अलग अलग प्रोसेसर कोर को जोड़ा जाता है। हर एक प्रोसेसर अन्य लेफ्ट प्रोसेसर कोर की मदद के बिना सभी इंस्ट्रक्शन को execute करने और process करने में योग्य होते है। 

Quad core processor बिना वेटिंग पूल के एक बार में बड़े स्तर पर instruction(निर्देश) को execute करने में सछम होते है। इसके आलावा Quad core processor कंप्यूटर system की प्रोसेसिंग शक्ति को बढ़ाने में मदत करता है। 

Octa Core Processor

Octa core processor को मल्टीप्रोसेसर आर्किटेक्चर के इस्तमाल के लिए बनाया गया है, Octa core processor, higher processing speed  को उत्पन्न करता है। इसके आलावा यह मल्टी टास्किंग करने और CPU की कुशलता बढ़ाने में योग्य होते है। आपको बता दे, इन processor का इस्तमाल आपके मोबाइल फ़ोन्स में किया जाता है। 

CPU क्या होता है

दोस्तों, CPU का पूरा नाम सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) है। यह प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है। CPU को कम्प्यूटर सिस्टम का ब्रेन (मस्तिष्क / दिमाग) कहा जाता है।

CPU क्या करता है?

आपको बता दे, CPU सामान्य तोर पर 3 काम करता है, पहला- CPU यूजर से information collect करता है, दूसरा- ये उसपे कुछ operation करता है, और तीसरा- कुछ Calculation के बाद यूजर को output के तौर पैर result देता है। लेकिन इन तीनों process को करने के लिए इसे कुछ key Components का इस्तमाल करना पड़ता है।

दोस्तों, ALU यानि Arithmetic and Logical Unit, binary में addition और subtraction, करते हैं। इसके साथ वो कुछ logical operation भी करते हैं, जैसे- NOTAND, and OR, यह सभी प्रकार के ऑपरेशन CPU की सहायता के लिए किये जाते है।

वही, Control Circuit, data traffic को CPU से slower Input/Output devices के तरफ direct करते हैं, ताकि ट्रैफिक का आदान और प्रदान हो सके। Memory Management Unit data के flow को monitor करता है।

CPU के प्रकार (Types Of CPU)

  • Doul Core CPU 
  • Quad Core CPU
  • CPU Chip 
  • Six Core CPU
  • Octa Core CPU
  • Multiple Core CPU

दोस्तों, पिछले कुछ सालो में कई प्रकार के CPU का आविस्कर हो चूका है। समय बीतने के साथ-साथ जरूरतों के अनुसार नए-नए CPU आते गए। प्राचीन समय में processor को पहचानने के लिए number इस्तमाल किया जाता था।

आइये ऐसे उदहारण देकर समझते है, मान लीजिये यह एक Intel का प्रोसेसर जिसका नाम intel 80486 (486) processor है, यह प्रोसेसर बहुत ही ज्यादा तेज है, 80386 processor के नाम के नाम के प्रोसेसर से। जब से Intel ने Pentium Processor (Technically ये 80586 वाले हैं ) निकला है, तब से Celeron, Duron, Pentium और Athlon नाम के प्रोसेसर मार्केट के उपलब्ध है। 

दोस्तों,वर्तमान समय में इनके नाम के साथ साथ इनकी Architecture भी बदल गयी है। आमतोर से अब दो ही प्रकार के Architecture वाले Processor का इस्तमाल काफी किया जाता है, जैसे 32 Bit और 64 Bit. इन architecture की बदौलत अब processor की Speed और Capabilities भी काफी बढ़ गयी है।

जैसे- Intel Itanium, Xeon Series, और AMD Opteron series वाले processor को Server और High-end Station में इस्तमाल किया जाता है। और अगर बात की जाये छोटे devices जैसे- Smart Phones और Tablets की तो इनमे ARM Processor का इस्तमाल किया जाता हैं। ये processor आम तोर से size में छोटे होते हैं, और कम Power में भी ऑपरेट हो जाते है। और ये बहुत ही कम heat produce करते हैं।

32 and 64-bit Processors क्या है?

दोस्तों, आपको बता दे, 32 और 64-bit यह दो विशेष प्रकार के प्रोसेसर है। इनका काम होता है, नंबर्स का बताना, की प्रोसेसर के अलग अलग पार्ट के बीच एक ही समय पर कितने बिट्स भेजे जा सकते है।

32-bit processor अपने पावर के लिए फेमस है हाल ही में , 64 Bit तक का प्रोसेसर तैयार किया गया है। इतना याद रखिये आपका बिट काउंट जितना अधिक होगा , आपका प्रोसेसर उतना ही तेज काम करेगा।

Friends, 32 बिट और 64 बिट प्रोसेसर में दूसरा बड़ा अंतर रैम सपोर्ट करने को लेकर है। 32 बिट कंप्यूटर अधिकतम 3 से 4 GB रैम सपोर्ट करते हैं। वहीं, 64 बिट कंप्यूटर 4GB से अधिक रैम को भी सपोर्ट कर सकता हैं। यह फीचर ग्राफिक डिजाइन, इंजीनियरिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे प्रोग्राम्स में महत्वपूर्ण होता है।

CPU बनाने वाली कम्पनिया

AppleMicrosemi
NVIDIAARM Holdings
Centaur TechnologyASRock
SamsungDell
AcerMotorola
AMD VIA
IBMIntel
Hewlett-Packard (hp)Gumstix
Qualcomm Integrated Device Technology (IDT)

Hyperthreading क्या होती है?

दोस्तों, वर्तमान समय के CPU, Hyperthreading Technology को सपोर्ट करते है। हाइपरथ्रेडिंग के काम करने का तरीका कुछ ऐसा है, जैसे-एक फिजिकल core कई फिजिकल core के रूप में दिखता है, जिससे ओपेररिंग सिस्टम को लगता है, की वह एक से ज्यादा कोर है। लेकिन ऐसा नहीं होता, इससे कंप्यूटर को लगता है, की उसके पास अधिक प्रोसेसिंग पावर है। 

आपको बता दे, इन्हे फिजिकल कोर के आलावा वर्चुअल कोर या थ्रेड भी कहते है, यह फिजिकल कोर की तरह नहीं होते है, लेकिन दिखते वैसे ही है। फिजिकल कोर और वर्चुअल कोर के जुड़ने से ऑपरेशन का एक्सेक्यूशन (निष्पादन) समय और तेज हो जाता है, और CPU की कम्प्यूटेशनल पावर बढ़ जाती है।

Processor Core या CPU Core क्या होता है?

दोस्तों, पहले के समय में हर एक प्रोसेसर में एक Core होता था, जो एक समय पर एक ही कार्य कर सकता था। जैसा की हमने सिंगल कोर प्रोसेसर में बताया। लेकिन आज इस्तमाल होने वाले प्रोसेसर में दो से 18 तक प्रोसेसर होते है, और हर एक प्रोसेसर अपना अलग-अलग कार्य करने के योग्य होता है। 

दोस्तों, इससे आप समझ ही गए होंगे की , एक प्रोसेसर में जितना अधिक core होगा, वह प्रोसेसर काम करने में उतना ही अधिक तेज होता है। कुछ विशेष प्रोसेसर है, जिनमे दो प्रोसेसर होते है, जैसे की Laptop ,लेकिन कुछ लैपटॉप Intel’s 8th Generation में चार कोर होते है। 

ज्यादातर प्रोसेसर एक साथ मल्टीथ्रीडिंग प्रोसेस का उपयोग करते है, जैसे- AMD CPUs 8 थ्रेड प्रदान करने के लिए मल्टीथ्रीडिंग का उपयोग करता है,वही Intel CPUs 4थ्रेड प्रदान करने के लिए हाइपरथ्रेडिंग तकनीक का उपयोग करते है। 

Processor की Clock Speed

दोस्तों, आपको बता दे, Clock Speed को processor speed या clock rate भी कहा जाता है। Clock speed उस speed को कहा जाता है, जिस speed से microprocessor प्रत्येक instruction को execute करता है।

दोस्तों, एक CPU को fixed number of clock ticks या cycles की जरुरत होती है, हर एक instruction को execute करने के लिए। इसलिए जितनी faster आपकी clocks rate होगी, उतनी ही faster आपका CPU भी होगा, या फिर यु कहे की। उतनी जल्दी से आपका processor instructions को execute कर सकेगा। 

Clock Speeds को MHz में मापा जाता है, 1 MHz का मतलब है की 1 million cycles per second, or या फिर GHz, 1 GHz का मतलब है की 1 thousand million cycles per second।

दोस्तों, एक general sense में जितनी ज्यादा CPU की speed होगी, आपका computer उतना ही बेहतर perform करेगा। दुसरे components जैसे की RAM, motherboard, और hard drive, number of processor cores (dual core or quad core) के ऊपर भी computer speed और परफॉरमेंस निर्भर करती है।

CPU speed से ही पता चलता है, की वो कितने calculations 1 second में कर सकता है। जितनी ज्यादा speed होगी, उतने ज्यादा calculations वो perform कर सकेगा, जिससे आपका computer और भी faster run करेगा।

आज market में कई brands के computer processors उपलब्ध हैं, जैसे की Intel और AMD, लेकिन वो सभी समान CPU speed standard का पालन करते हैं। जिससे की ये पता चल सके की कोन सा Processor Kya Hai? or कितने speed में run करता है।

Also Read:- Artificial Intelligence and Machine Learning

L2/L3 cache क्या होता है?

दोस्तों, CPU जिस डाटा को उपयोग करता है, उसे L2 और L3 मेमोरी में स्टोर कर देता है। बार-बार CPU को इंस्ट्रक्शन को तैयार करने की जरुरत होती है, इसके लिए यह RAM को कॉल न करके कुछ सामान्य उपयोग की जाने वाली इंट्रक्शन को स्टोर कर लेता है। 

L2 और L3 cache, RAM से तेज होता है, क्यूंकि यह प्रोसेसर का पार्ट होते है। जितना अधिक cache होगा उतनी ही तेज आपके प्रोसेसर की speed होगी।

FAQs:-

प्रोसेसर से आप क्या समझते हैं?

Processor एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जिसे integrated electronic circuit कहा जाता है। यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है, जिसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है।

प्रोसेसर के 4 घटक क्या हैं?

एक प्रोसेसर में चार घटक होते हैं, जिनमें एक अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU), फ्लोटिंग पॉइंट यूनिट (FPU), रजिस्टर और कैश मेमोरी शामिल हैं।

प्रोसेसर के उपयोग क्या है?

प्रोसेसर एक सिंगल चिप है जो डेटा को प्रोसेस करने में सक्षम होता है। वास्तव में, एक कंप्यूटर सिस्टम के प्रदर्शन, क्षमता और मूल्य निर्धारण इसमें मौजूद हुआ प्रोसेसर द्वारा निर्धारित किया जाता है। यह एक पर्सनल कंप्यूटर में सभी घटकों को नियंत्रित करता है।

सबसे बड़ा प्रोसेसर कौन सा है?

सबसे बड़ा प्रोसेसर, जिसे अब तक बनाया गया है, वह “Cerebras Wafer Scale Engine (WSE)” है। यह एक Artificial Intelligence (AI) प्रोसेसर है जो एक पूरे वेफर के आकार में होता है और इसका आकार 8 इंच × 8 इंच होता है। Cerebras WSE में 2.6 अरब ट्रांजिस्टर्स होते हैं और इसकी क्लॉक स्पीड 1.2 GH होती है।

प्रोसेसर का मूल शब्द क्या है?

प्रोसेसर का मूल शब्द “process” है। “Process” का अर्थ होता है किसी टास्क या कार्य को विस्तार से विचार करना और इसे सम्पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदमों को निर्धारित करना। इसी तरह, कंप्यूटर प्रोसेसर भी इन्हीं कदमों को निर्धारित करता है।

प्रोसेसर के लिए दूसरा शब्द क्या है?

प्रोसेसर के लिए एक और शब्द है “माइक्रोप्रोसेसर“। माइक्रोप्रोसेसर एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक चिप होता है जो कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग किया जाता है। यह एक सिलिकॉन चिप होता है जिसमें कई लेयर होती हैं और जिनमें विभिन्न प्रकार के तंत्र जोड़े जाते हैं।

हमने कि सीखा 

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने- Processor Kya Hai? कैसे काम करता है?, इसके प्रकार, CPU क्या है? और  इसके प्रकार और इससे जुड़े कई तथ्यों के बारे में जाना। उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। 

दोस्तों, मेरा हर एक पोस्ट में यही प्रयास रहता है, की में अपने readers को सटीक और सम्पूर्ण जनकारी दे सकू, ताकि उन्हें कही और जाना न पड़े। उम्मीद हे आपको इस आर्टिकल में Processor Kya Hai? से सम्बंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। 

दोस्तों, इसके आलावा अगर आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है, में आपको हर एक प्रश्न का जवाब देने की कोसिस करूँगा, साथ ही अगर आपका हमारे लिए कोई सुझाव या सलाह हो तो अवश्य बताये। और पोस्ट को अपने दोस्तों, और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। 

Leave a Comment